पटना जिला में  21 जून को होगा मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन।

पटना जिला में  21 जून को होगा मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन।

पटना--जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने टीकाकरण से शत प्रतिशत लोगों को आच्छादित करने हेतु 21 जून को मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु उन्होंने जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की तथा सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से स्पेशल ड्राइव को सफल बनाने हेतु शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सीडीपीओ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका के साथ बैठक करने तथा सूची तैयार करने , सेशन साइट चिन्हित करने लोगों को कार्यक्रम के बारे में सूचित करने का टास्क दिया। डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को वैसे पंचायत प्रतिनिधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है जो अब तक टीका नहीं लिए हैं। चूंकि पंचायती राज व्यवस्था के तहत 6 पदों के लिए पंचायत प्रतिनिधि हैं। ऐसे सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को सूची के अनुसार टीका कृत करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जन वितरण प्रणाली  के बिना टीका लिए हुए डीलर की  सूची तैयार करने को कहा तथा उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकृत करने को कहा। इसी तरह से अन्य टारगेट ग्रुप को फोकस कर उनकी सूची तैयार करने तथा क्षेत्र में सेशन साइट चिन्हित कर तथा लोगों के बीच कार्यक्रम के बारे में सूचित कर टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया है। इसके तहत सब्जी विक्रेता फुटपाथ दुकानदार रिक्शा चालक ड्राइवर खलासी सहित कई अन्य लक्षित समूह आदि को भी टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु समन्वय बनाने तथा लक्षित समूह को टीका कृत करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक करने का निर्देश दिया ताकि लोगों के आपसी समन्वय एवं सहयोग से अभियान को गति प्रदान किया जा सके तथा इस कोरोना महामारी से बचाव हेतु जनहित में प्रभावी उपाय किया जा सके।इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग जीविका एवं आईसीडीएस के तहत टीकाकरण की संचालित गतिविधियां पूर्ववत जारी रहेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले के 17000 शिक्षकों में से 14500 शिक्षकों ने टीका ले लिया है। जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए शिक्षकों टोला सेवक तालिमी मरकज रसोईया तथा उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकृत करने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संदर्भ में पूर्व के आयोजन में न्यून प्रदर्शन करने वाले प्रखंड फतुहा बेलछी दुल्हिन बाजार के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। प्रत्येक सेंटर पर वैक्सीनेशन कार्य का रजिस्टर संधारित करने तथा उसी दिन प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर समाहर्ता सामान्य को 21 जून के 5:00 बजे शाम तक रिपोर्ट प्राप्त करने तथा समीक्षा करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिचि  पांडे, अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा  सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी संबद्ध थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0