अथमलगोला मेगा वैक्सिनेशन कैम्प में 1059 को दिया गया टीका।

अथमलगोला मेगा वैक्सिनेशन कैम्प में 1059 को दिया गया टीका

अथमलगोला मेगा वैक्सिनेशन कैम्प में 1059 को दिया गया टीका।

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--प्रखंड जीविका कार्यालय, अथमलगोला द्वारा 21जून दिन सोमवार को अथमलगोला प्रखंड अंतर्गत काली स्थान बहादुरपुर पंचायत में कोरोना महामारी से बचाव हेतु, मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।जिसमे 150 से अधिक जीविका सदस्यों एवं उनके परिवार वालों ने वैक्सीन लिया।इस कैम्प में 18+के 130 लोगों को जबकि 45+ के 30 लोगो को कोरोना निरोधक टीका दिया गया।

इस कार्यक्रम में जीविका सदस्यों के इलावा सामूदायिक समन्वय,संजन कुमारी,रोजगार संसाधन सेवी  अजित कुमार, क्लस्टर फेसि लिटेटर  अंजलि शर्मा आदि उपस्थित रहे।वहीं पीएचसी अथमलगोला द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 1059 लोगो को प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर टीका लगाया गया।आरटीपीसीआर के लिए 24 लोगो का सैम्पल लिया गया।जबकि 54 लोगो की एंटीजन किट से जांच की गई।जिसमें एक भी संक्रमित नही पाए गए।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0