नगर पालिका में मुख्य पार्षद सहित कुल अभ्यर्थियों की संख्या सूची संवीक्षोपरांत हुई जारी

प्रतिलिपि उपनिर्वाचन पदाधिकारी (पटना) तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पटना) को सूचनार्थ प्रेषित कर दी गई है।

नगर पालिका में मुख्य पार्षद सहित कुल अभ्यर्थियों की संख्या सूची संवीक्षोपरांत हुई जारी
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत 20 तथा 21 तारीख को संवीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली। संवीक्षा के लिए 21 सितंबर अंतिम तिथि घोषित की गई थी, जिसमें मुख्य पार्षद हेतु कुल 19 अभ्यर्थियों ने अपना नाम दाखिल किया था। उनमें से एक भी अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत नही किया गया। अतः संवीक्षोपरांत प्रतिवेदन की अंतिम तिथि तक मुख्य पार्षद हेतु कुल 19 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में होंगे। वहीं उप मुख्य पार्षद हेतु कुल 9 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। संवीक्षोपरांत भी विधिमान्य अभ्यर्थियों की संख्या चुनाव मैदान में 9 ही रही। जबकि पार्षद पद हेतु 108 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। उसकी भी संख्या संवीक्षोपरांत 108 बनी रही। इस प्रकार निर्वाची पदाधिकारी नगर परिषद बाढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ के द्वारा ज्ञापांक 298 के तहत विधिमान्य अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है और उसकी प्रतिलिपि उपनिर्वाचन पदाधिकारी (पटना) तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पटना) को सूचनार्थ प्रेषित कर दी गई है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0