डीलरों को माप तौल के बाद भी मिल रहा है कम अनाज,डीलरों में नाराजगी।

Dealers are getting less food grains even after weighing, displeasure among dealers

डीलरों को माप तौल के बाद भी मिल रहा है कम अनाज,डीलरों में नाराजगी।

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-- बाढ़ और बेलछी प्रखंड के डीलर इन दिनों माप तौल के बावजूद कम अनाज ठहरने पर खासा नाराज दिख रहे हैं।हालांकि इस पूरे प्रकरण की जानकारी बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार को दे दी गई है। एसडीओ ने औचक निरीक्षण करने के बाद मामले पर कुछ भी बोलने की बात कही है।इस बाबत नाम नहीं छापने के शर्त पर बेलछी प्रखंड से एक जन वितरण दुकानदार दुकानदार ने कहा कि बाढ़ गोदाम में जब भी अनाज का आवंटन होता है। तब तब जनवितरण दुकानदारों को सीधा ट्रक से अपलोड कर ट्रैक्टर पर माल लाद दिया जाता है। जिसमें सड़ा गला माल सहित फटा पैकेट भी दे दिया जाता है। गोदाम मैनेजर के द्वारा दुकानदार को धर्म कांटा पर ले जाकर माप तोल करा दिया जाता है। लेकिन ट्रैक्टर का वजन कितना था इसका कोई हिसाब किताब नहीं होता है जो गोदाम के मैनेजर बोलते हैं। लेकिन जब अनाज वितरण करने का वक्त आता है। तो 2 से 4 क्विंटल अनाज प्रति महीना कम जाता है। जिसका खामियाजा जनवितरण दुकानदारों को भुगतना पड़ता है।जिला के पदाधिकारी गंभीर समस्या पर कभी ध्यान नहीं देते हैं। जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है।पूछ जन वितरण दुकानदार डर से गोदाम पर अपना मुंह नहीं खोलते। लेकिन हर महीना दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0