गरीब असहाय लोगों के बीच जिला जज ने राहत सामग्री का किया वितरण

गरीब असहाय लोगों के बीच जिला जज ने राहत सामग्री का किया वितरण

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -जिला न्यायालय शेखपुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गरीब निःसहाय लोगो के बीच राहत सामग्री का बितरण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज श्री जनार्धन त्रिपाठी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार में कार्यरत कुल 86 विधिक सेवक विगत दो महीने से जिले के विभिन इलाके में घूम घूम कर लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के बारे जागरूक करते हुए लॉक डाउन में लोगो को हो रहे दिक्कत के बारे में जानकारी ले रहे थे। जिसमें करीब 100 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया था जो बिल्कुल निःसहाय और दयनीय स्थिती में थे।

जिनमें से  आज जिले के अग्रणी बैंक के सहयोग से कुल 50 लोगों को राहत सामग्री जिला न्यायालय में वितरित किया गया। मौके पर डॉ सोनू के द्वारा लोगो इस महामारी से बचाव के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर जिला जज के साथ  मो0 गयासुद्दीन  अपर जिला जज II , श्री राजीव कुमार अपर जिला जज III, विधिक सेवा  प्राधिकार के सचिव श्री राजेश कुमार, श्री सुभाष कुमार भगत, शाखा प्रबंधक अग्रणी बैंक,  श्री बिनोद कुमार सिंह, श्री चंद्रमौलि यादव  मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0