उमानाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालु एवं यात्रियों के लिए बने जगह पर अतिक्रमणकारियों का कब्ज़ा

इस तरह की कुव्यवस्था से बाढ़ नगर परिषद या अनुमंडल प्रशासन कब तक निज़ात दिला पाएगी यह देखने वाली बात होगी।

उमानाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालु एवं यात्रियों के लिए बने जगह पर अतिक्रमणकारियों का कब्ज़ा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना --जिला अंतर्गत बाढ़ नगर का प्रसिद्ध मंदिर उमानाथ धाम में प्रतिवर्ष हज़ारों की संख्या में लोग शादी-विवाह, मुंडन इत्यादि के लिए आते हैं। परंतु उन्हें वहाँ काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उमानाथ मंदिर का परिसर जो आने वाले श्रद्धालु एवं यात्रियों के लिए ठहरने या बैठने का एक स्थान हुआ करता था।अब वह अतिक्रमण का शिकार हो चुका है। लोग अपनी मर्ज़ी से जहाँ-तहाँ दुकान लगाकर बैठ गए हैं। जिससे लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय लोग कहते हैं कि कई बार इसे मना किया गया है। लेकिन ये किसी की नहीं सुनते। वहीं बाढ़ नगर परिषद के चेयरमैन के द्वारा भी अतिक्रमणकारी, ठेला इत्यादि वालों को जहां-तहां दुकान लगाने या ठेला लगाने के लिए मना किया गया है। फिर भी स्थिति वही की वही बनी हुई है। नए आश्रय स्थल के तरफ भी कुछ लोगों ने दुकान लगा रखी है।जिससे यात्रियों का आश्रयस्थल भी अतिक्रमण के चपेट में आ गया है। उमानाथ में किसी तरह का गाड़ी स्टैंड नहीं होने कारण लोग गाड़ियों को भी जहां-तहां पार्क कर देते हैं जिससे रास्ता बिल्कुल जाम हो जाता है। इस तरह की  कुव्यवस्था से  बाढ़ नगर परिषद या अनुमंडल प्रशासन कब तक निज़ात दिला पाएगी यह देखने वाली बात होगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0