भावी मुखिया प्रत्याशी सह समाजसेवी ने प्रवासी लोगों के बीच  बांटे मास्क, सेनेटाइजर, बिस्किट,ब्रेड 

भावी मुखिया प्रत्याशी सह समाजसेवी ने प्रवासी लोगों के बीच  बांटे मास्क, सेनेटाइजर, बिस्किट,ब्रेड 

छपरा/सारण-(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट)-मशरक कवलपुरा पंचायत के कस्तुरबा गांधी छात्रा विधालय व सरकार भवन ,बेसिक स्कूल जो एक  ही कम्पाउंड मे खुले कोरोनटाइन सेन्टर पर रह रहे प्रवासी लोगों के बीच भावी मुखिया प्रत्याशी सह समाजसेवी द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, बिस्किट ,ब्रेड का वितरण अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया ।बताते चलें कि मुखिया प्रत्याशी व समाजसेवी दिनेश सिंह के द्वारा पूरे विश्व समेत भारत में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दूसरे राज्यों से आए प्रवासी लोगों को सुरक्षित घर से अलग कोरोनटाइन सेन्टर पर रखा गया है। उन तीनों सेन्टर पर 300लोगों के बीच रविवार को मास्क बिस्किट ब्रेड सेनेटाइजर का वितरण किया गया ।
वहीं प्राथमिक विद्यालय कवलपुरा मठिया विधालय पर रह रहे प्रवासियों जो घर न जाकर इस विधालय मे आवासित है। उनके बीच भी वितरण किया गया मौके पर अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह  रिशभ रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर जो से तीनो सेन्टर पर खाना की जिम्मेदारी लिए है ।रवि सिंह , भिकू सिंह मोनू सिंह जितेंद्र सिंह प्रधानाचार्य मुद्रिका सिंह शिक्षक शशिकान्त   सिंह प्रोफेसर मौजूद थे ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0