विकास के दावा करने वाली सरकार का शेखपुरा में खुल रहा है पोल।

विकास के दावा करने वाली सरकार का शेखपुरा में खुल रहा है पोल।

 शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) --सदर थाना क्षेत्र के बुधौली स्थित महादलित टोले के लोग नेताओ के वादे से परेशान हो गए है ताजा मामला है बुधौली का बुधौली वार्ड नम्बर 17 में पेयजल की समस्या काफी गहरा गयी है दरअसल पहड़तल्लि में बसे बुधौली के महादलित टोले के लोग बेबसी की जिंदगी जीने को बिबश है लोगो का कहना है कि सरकारी योजना से कलोनी तो मिली है लेकिन शौचालय नही है जिसके कारण महिलाओ को बाहर पर्दे का सहारा लेना पड़ता है वही सबसे बड़ी मुसीबत पेयजल की है जैसे जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा पूर्व की तरह पेयजल की समस्या गहराती जा रही हर घर नल का जल का यहाँ पाइप भी बिछा हुआ है लेकिन नाला में होने की बजह से लोगो को गंदगी का पानी पीना पड़ता है वो भी पानी बड़ी मुश्किल से आता है सड़क में नाला भरा पड़ा है आवागमन की भी काफी समस्या है लोगो का कहना है कि कई बार नेताओ को विधायक को भी यहां की समस्या से अबगत कराया गया है लेकिन अभी तक सुधार नही किया गया है और लोगो को नरक की जिंदगी में जीने के लिये छोड़ दिया गया है वही मजदूर संघ के जिला मंत्री अर्जुन पासवान ने बताया है कि यहां की जनता को काफी समस्या है पेयजल हो या शौचालय या सड़क यहां सभी की दुर्दशा खराब है जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक से किया गया है लेकिन अभी तक कुछ भी नही हो सका है वही इस मुहल्ले में राजनीतिक दौरे पर पहुंचे पिंटू महतो को इस मुहल्ले के लोगो ने गहराई से समस्या सुनाया है पिंटू महतो का इस मुहल्ले के लोगो ने फूलमालाओं से स्वागत भी किया है और इक्छा भर समस्या सुनाया है पिंटू ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उनके लिए आबाज बुलन्द कर उनकी समस्या को उठाया जायगा और उन्हें हर सम्भव विकास जो नही हुआ है विधायक बनने के बाद इस क्षेत्र में किया जायेगा ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0