राहत की मांग कर रहे बाढ़ पीड़ितों ने जिला कल्याण पदाधिकारी और मुखिया को  बनाया बंधक।

राहत की मांग कर रहे बाढ़ पीड़ितों ने जिला कल्याण पदाधिकारी और मुखिया को  बनाया बंधक।
सारण(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट):-मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचायत के शिवरी गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों ने बुधवार को जिला कल्याण पदाधिकारी और मुखिया को दो किलोमीटर पैदल ले जाकर गांव में बंधक बना लिया। बंधक बनाए लोगो के आगे प्रशासन कुछ नही कर पाई । आपको बतादें कि सिंसई सिउरी गांव में बाढ़ से त्रस्त गांव वालों ने गोलम्बर चौराहे पर खुलें बाढ़ शिविर में पहुंच हंगामा करने लगे और वहां उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी कल्याण पदाधिकारी कौशल किशोर पासवान और कर्ण कुदरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर शर्मा को जबरन कब्जे में लेकर मारपीट करतें हुए पैदल ही बाढ़ के पानी के रास्ते लेकर जाकर , पूरे गांव के हालात से रूबरू कराया।
मामले की जानकारी होते ही एसडीओ मढ़ौरा बिनोद कुमार तिवारी,ईस्पेक्टर बालेश्वर राय, सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा पूरे दल बल के साथ पहुंचे पर गांव वालों के कब्जे से अधिकारी और मुखिया को घंटों की मशक्कत के बाद कब्जे से छुड़ाकर ले गए।
 मौके पर गांव वालों ने बताया कि हम सब बाढ़ के पानी में डूबे हैं सीओ साहब को फोन करने पर लगता नहीं है और जब लगता है तो कोई भी सुविधा देने से इंकार करते हैं।कहते हैं। पीड़ित के द्वारा कई दिनों से तिरपाल और एक सामुदायिक किचन सेन्टर की मांग की जा रही थी। पर कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे।
 वही जब जायजा लेने आधिकारी गांव गए तो लोगो व ने सीओ को कब्जे में लेने की जगह गलती से कैम्प में पहुंचे। जिला कल्याण पदाधिकारी और मुखिया को लोगो ने कब्जे में ले लिया।
वही मुखिया प्रतिनिधि से मारपीट भी की गई। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि उनके पंचायत के 11 वार्ड बाढ़ में डूब गए हैं जहां के लोग तिरपाल और खाने के साधन माग रहें हैं पर प्रशासन के लोग सुन नही रहें सीओ को कहने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही पंचायत के लोग उनसे बाढ़ से बचाव के लिए समानों की व्यवस्था करने को बोल रहें हैं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0