बिहार में अब खुलेगी कई तरह की दुकानें, लेकिन दिन है अलग-अलग -जानिए

बिहार में अब खुलेगी कई तरह की दुकानें, लेकिन दिन है अलग-अलग -जानिए

पटना -संजीव सिन्हा /- lockdown के बीच कई प्रकार के दुकानदारों के लिए अच्छी खबर आ रही है, फिलहाल lockdown में जरूरी सामान के दुकानों को ही खुले रहने का आदेश मिला था, परंतु अब बिहार में कई प्रकार के छूट मिला है, जिससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।अब पटना में निम्न इस प्रकार की दुकानें खुलेगी। लेकिन इसका समय और दिन अलग -अलग होगा।
गृह विभाग के आदेश के बाद जिलाधिकारी कुमार रवि ने लाकडाउन की अवधि में निम्न आदेश  पर निर्णय लेते हुए कार्यान्वयन का निर्देश दिया है-
गृह विभाग के पत्रांक 303 दिनांक 6/5/2020 में कंडिका (i) से (vii) में अंकित दुकानें मात्र सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ही खुलेगी।
-शॉपिंग कंपलेक्स ,मार्केट कंपलेक्स और शॉपिंग मॉल में अवस्थित कोई भी दुकाने नहीं खुलेगी।
-सोशल डिस्टेंस का अनुपालन दुकानदार द्वारा किया जाना आवश्यक होगा।
- दुकान के आगे वृत्त आकार में ‘दो गज की दूरी’ पर निशान लगाया जाएगा। 
-सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने पर दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए दुकान को तुरत बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।
-दुकान के लोगों का तथा ग्राहक का मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
-पटना के 14 कंटेनमेंट जोन में इन दुकानों के खुलने की अनुमति नहीं होगी।
-अब प्राइवट ऑफिस 33% उपस्थिति के साथ सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0