मशरक बीडीओ ने जीविका मास्क उत्पादन सेन्टर का किया उद्घाटन।

मशरक बीडीओ ने जीविका मास्क उत्पादन सेन्टर का किया उद्घाटन।

छपरा/मशरक-(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट)-प्रखंड के गंगौली गांव में जीविका संस्थान द्वारा मास्क उत्पादन के लिए सेन्टर का निर्माण किया गया है।जिसका विधिवत उद्घाटन मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने किया। केन्द्र पर दर्जनों जीविका महिला सदस्यों द्वारा मास्क के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।बीडीओ मशरक ने जीविका दीदी द्वारा बनाये गए मास्क का निरीक्षण किया।जीविका अधिकारियों ने एक दिन में एक महिला द्वारा लगभग तीस मास्क बना कर देने की बात कही।जीविका संस्थान ने महिलाओं की उपस्थिति में महिलाओं के हाथों से बनाये मास्क और ग्रामीण गुलदस्ता उपहार स्वरूप बीडीओ को देकर सम्मानित किया।बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना जैसे महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूरी है,बाजार में मास्क के अभाव के कारण लोग ऐसे ही घूमते दिखते है।जीविका द्वारा निर्मित मास्क ही अब हर गांव में ग्राम पंचायत द्वारा बितरण किया जाना है। सरकार द्वारा प्रति परिवार को पंचम वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि से चार मास्क व साबुन का बितरण करना है।इस केंद्र के माध्यम से मास्क की आपूर्ति भी हो जायेंगी और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। मौके पर जीविका बीपीएम सुनिल कुमार,तुलसी कुमार,समता जी, संदीप कुमार, विजेन्द्र सिंह, विजय कुमार समेत दर्जनों जीविका दीदी मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0