किउल पुलिस ने शूटर रवि पासवान को किया गिरफ्तार

आसपास के इलाकों में शूटर रवि पासवान के नाम से लोगों में खौफ बना हुआ था।

किउल पुलिस ने शूटर रवि पासवान को किया गिरफ्तार

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--सोमवार की अहले सुबह शूटर रवि पासवान को सूर्यगढ़ा के पास लखीसराय जिले के क्यूल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुंगेर जिले के नौवागढ़ी गांव के रहने वाला रवि पासवान आधा दर्जन हत्याकांड के मामले में आरोपी है।पुलिस को कई वर्षों से इसकी तलाश थी।शूटर रवि पासवान 3 दिनों से क्यूल थाना क्षेत्र के खगौर गांव में छिपा हुआ था। सोमवार की अहले सुबह उसे अपने घर नौवागढ़ी जाने के दौरान पुलिस ने सूर्यगढ़ा के पास से दबोच लिया। इस गिरफ्तारी की पुष्टि क्यूल थाना पुलिस ने की। लेकिन गिरफ्तारी से संबंधित विशेष जानकारी पीसी में देने की बात कही। शूटर रवि पासवान ने सबसे पहले बीते वर्ष 2015 में खगौर गांव निवासी चौकीदार रंजन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं बीते वर्ष 2020 में शूटर रवि पासवान ने खगौर गांव निवासी सेवानिर्मित सेना के जवान रामविलास यादव की हत्या गोली मारकर की थी।वही वित्तीय वर्ष 2021 में रामविलास यादव हत्याकांड मामले के चश्मदीद गवाह विकास यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से आसपास के इलाकों में शूटर रवि पासवान के नाम से लोगों में खौफ बना हुआ था।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0