बालू अवैध खनन मामले में खान एवं भू तत्व विभाग के उप निदेशक के तीन ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी

आय से ज्ञात और वैध स्रोत से 68.32 प्र‍तिशत अधिक मिली सम्पति

बालू अवैध खनन मामले में खान एवं भू तत्व विभाग के उप निदेशक के तीन ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी
बालू अवैध खनन मामले में खान एवं भू तत्व विभाग के उप निदेशक के तीन ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी
पटना--इस वक्त बड़ी खबर पटना राजधानी से आ रही है जहां बालू के अवैध खनन मामले में खान एवं भू तत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के तीन ठिकानों पर सोमवार की सुबह आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने धावा बोला है. उनके पटना सहित औरंगाबाद स्थित आवास के साथ सचिवालय स्थित उनके सरकारी कार्यालय की भी तलाशी ली जा रही है. 
ईओयू की टीम को आय से अधिक संपत्ति की सूचना भी मिली. आय से अधिक संपत्ति मामले में उनपर 17 फरवरी को एफआइआर दर्ज की गई. सुरेंद्र प्रसाद सिन्‍हा 2006 से खनिज विकास पदाधिकारी के पद पर बहाल हुए. इसके बाद उन्‍होंने अपने अब तक के ऑफिस में आय से काफी अधिक संपत्ति जमा कर ली. पत्‍नी के नाम से कई जमीन खरीदी. बैंक में रुपये जमा किए. इनकी आय से अधिक संपत्त‍ि 89 लाख 88 हजार रुपये पाई गई है. यह आय से ज्ञात और वैध स्रोत से 68.32 प्र‍तिशत अधिक है.
बता दें अभी तक मिली खबर के अनुसार सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा औरंगाबाद में पैतृक आवास न्‍यू एरिया योद्धा बिगहा, रूपसपुर स्थित वेदनगर के किराये के मकान एवं सचिवालय स्‍थ‍ित कार्यालय में तलाशी ली जा रही है. EOU की ओर से जानकारी दी गई है कि बालू के अवैध उत्‍खनन, परिवहन और भंडारण तथा गैर कानूनी व्‍यापार पर लगाम कसने के लिए ईओयू की टीम लगी हुई है. और इसी जांच-पड़ताल के दौरान में उपनिदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्‍हा की संदिग्‍ध भूमिका सामने आई.  

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
1