भीमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना हेतु निकली भव्य कलश यात्रा

भीमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना हेतु निकली भव्य कलश यात्रा

भीमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना हेतु निकली भव्य कलश यात्रा
पटना--शहर के जगनपुरा स्थित भीमेश्वर महादेव मंदिर में आज हजारों की संख्या में लोगों ने कलश यात्रा लेकर महादेव की पूजा अर्चना के लिए पटना के एनआईटी घाट से मंदिर तक पहुंचे।वही कलश यात्रा के अगुवाई कर रहे पप्पू कुमार एवं उषा देवी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि कल 1 मार्च को महाशिवरात्रि है। जिसको लेकर हमारे क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का शुभारंभ कर महादेव से शांति की अपील की।ज्ञात हो कि मंगलवार 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन की गई शिव पूजा से पिछले समय से चली आ रही परेशानियां खत्म हो सकती हैं। और धन लाभ भी मिल सकता है। शास्त्रों के अनुसार जिनकी उम्र 15 से 45 साल के अन्दर है, उन्हे अगर कोई बीमारी नहीं है, शुगर नहीं है हो सके तो हिम्मत दिखाकर सुबह के सूर्योदय से लेकर अगले दिन के सूर्योदय तक पानी भी न पिए। भाग्य की रेखा न बदले तो कहना। महा शिवरात्रि के सूर्योदय से अगले दिन के सूर्योदय तक निर्जला उपवास | जो ज्यादा दुबले-पतले हो वे ये न करें | जो बराबर ठीकठाक हो वे जरुर करें। बहुत फायदा होगा। युवा भाई-बहन महाशिवरात्रि के दिन निर्जला उपवास जरुर करें और रात को फिर सो नहीं जाएं, रात को 2-3-4 बजे तक जगकर जप करें | युवा भाई-बहनें खास हिम्‍मत करें और जप करो तो पूर्व और उत्तर के बीच ईशान कोण पड़ता है तो उधर मुंह कर के जप करें।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0