डीलर की मनमानी से नाराज है उपभोक्ता,चेहरा देख कर कम अनाज देने कआ

डीलर की मनमानी से नाराज है उपभोक्ता,चेहरा देख कर कम अनाज देने कआ

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-- जिले में चेवाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चेवाड़ा गांव में लगभग आठ हजार आबादी के बीच जनवितरण प्रणाली की एक दुकान होने की बजह से लोगो को राशन उपलब्ध होने में काफी समस्या हो रही है,वही एक ओर डीलर से नाराज उपभोक्ताओं ने बताया है कि अनाज देने में भी आनाकानी की जाती है और जो वास्तविक में डीलर है उसके द्वारा कभी अनाज वितरित नही किया जाता है इसी सम्बन्ध में ग्रामीणों ने शिकायत किया है लोजपा के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने डीलर के बिरुद्ध उच्च स्तरीय जांच का मांग किया है और डीएम इनायत खान को भी व्हाट्सप के जरिये अबगत कराया है ।

स्थानीय जनप्रतिनधियो में जनवितरण प्रणाली विक्रेता के बिरुद्ध आक्रोश देखने को मिल रहा है स्थानीय लोजपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि डीलर सिप राजकुमार चौधरी के नाम पर है जबकि आज तक कभी भी राजकुमार चौधरी के द्वारा अनाज वित्तरन नही किया गया है स्थानीय लोगो का भी कहना है कि हर माह अनाज उन्हें डीलर के द्वारा नही मिल पाता है डीलर राजकुमार चौधरी है लेकिन अनाज वित्तरन बिनय नामक व्यक्ति के द्वारा किया जाता है जोकि चेहरा देख कर अपने लोगो को अनाज उपलब्ध करा दिया जाता है जबकि गरीबो के साथ पक्षपात किया जाता है सभी ने प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कर डीलर के बिरुद्ध कारवाई का मांग किया है उधर डीलर के सहयोगी से बिनय कुमार से बात करने पर पूरे आरोपो को बेबुनियाद बताया गया है ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0