सरकारी चापाकल पर दबंगों ने  कब्जा कर करा दिया शौचालय के टंकी का निर्माण 

The government occupied the Chapalkal and constructed a toilet tank

सरकारी चापाकल पर दबंगों ने  कब्जा कर करा दिया शौचालय के टंकी का निर्माण 

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) - सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 कमासी गांव में करीब 5 वर्ष पूर्व पेयजल की समस्या को देखते हुए चापाकल का निर्माण विभाग द्वारा करवाई गई थी लेकिन विभाग की लापरवाही और उदासीन रवैया की वजह से एक माह के अंदर ही यह चापाकल खराब हो गया जिसके बाद इसका निर्माण और इसकी मरम्मत ही के बारे में विभाग ने कभी संज्ञान भी नहीं लिया वहीं स्थानीय दबंग छोटन पासवान और रामाश्रय पासवान के द्वारा चापाकल के स्थाई जगह को कब्जा कर लिया गया और उसी जमीन पर शौचालय की टंकी का निर्माण करवा दिया गया अबे स्थितियां उत्पन्न हो गई है की शौचालय की टंकी का पानी बीच सड़क पर गिर रहा है जिस से होने वाली बीमारियों से इनकार नहीं किया जा सकता है गौरतलब हो कि केंद्र सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम चला रहा है वहीं शेखपूरा का कमासिन गांव में इस तरह की वारदात दबंगों द्वारा बराबर दी जा रही है इस संबंध में पहले भी इसका विरोध करने पर  राजू पासवान और रामाश्रय पासवान के बीच काफी नोकझोंक और थाने तक बात पहुंची थी जिसका मामला आज तक न्यायालय में भी लंबित है लेकिन ना तो सरकारी महकमे ने इस मामले में संज्ञान लिया और ना ही कभी जमीनी हकीकत देखने की कोशिश की गई जरूरत है कि स्थानीय लोगों की बेबसी को देखते हुए चापाकल का पुनः निर्माण कराया जाए और बीच सड़क पर बनाए हुए सरकारी चापाकल की जगह शौचालय की टंकी को हटाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी उत्पन्न ना हो।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0