पेट्रोल पंप मालिक से लूट मामले की जांच करने बाढ़ पहुंचे ग्रामीण एसपी

Rural SP reached barh to investigate petrol pump owner robbery case

पेट्रोल पंप मालिक से लूट मामले की जांच करने बाढ़ पहुंचे ग्रामीण एसपी

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट) - थानान्तर्गत नीलम सिनेमा घर के निकट बुधवार की रात पेट्रोल पंप मालिक से 874000₹ नगदी की लूट मामले की जांच करने ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार गुरुवार को बाढ़ थाना पहुंचे।उन्होंने सभी बिंदुओं पर गौर करने के पश्चात मातहतों को कई जरूरी निर्देश दिया।ज्ञात हो कि बाढ़ के एनएच 31 काजीचक मुहल्ला स्थित कुलेश्वर पेट्रोल पंप के मालिक फुलेश्वर प्रसाद से 874000₹ की हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार की देर शाम लूट की और फरार हो गए।पेट्रोल पंप के मालिक फुलेश्वर प्रसाद अपने चालक के साथ फोर व्हीलर में बैठकर पैसे से भरा हुआ थैला लेकर जैसे ही घर के लिए रवाना हुए पूर्व से रेकी कर रहे 3 की संख्या में बाइक सवारों ने उसका पीछा किया और सवेरा एवं नीलम सिनेमा हॉल के बीच के इलाके में जाकर बाइक से  ओवरटेक कर वाहन को रोक दिया और ड्राइवर से गाड़ी का चाबी छीनकर पीछे बैठे फुलेश्वर प्रसाद से पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना को इतना तेजी से बदमाशों ने अंजाम दिया कि कोई समझ भी नहीं पाया।पीड़ित ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों का फुटेज तलाशने के साथ ही कई जगह पर छापेमारी भी कर रही है। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई अता पता नहीं चला है।इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने कहा कि लुटेरों को गिरफ्त में लेने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।लूट में शामिल अपराधियो की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
1
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0