एसडीएम ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर क्रियाशील चेकपोस्ट का किया औचक निरिक्षण

जांच में कोताही अथवा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध करवाई भी करने की बात कही गई।

एसडीएम ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर क्रियाशील चेकपोस्ट का किया औचक निरिक्षण

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना---अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ शुभम कुमार, भा० प्र० से० के द्वारा लोक सभा चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवम भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बख्तियारपुर एवम अथमलगोला प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए चेकनाका/चेकपोस्ट का मध्य रात्रि को औचक जांच किया गया, जांच के दौरान अभिषेक सिंह, अनुमंडल  पुलिस पदाधिकारी, बाढ़-2, प्रखंड विकास पदाधिकारी बख्तियारपुर, अंचल अधिकारी, बख्तियारपुर एवम थानाध्यक्ष बख्तियारपुर भी साथ में थे । जांच कार्य का समीक्षा के क्रम में सभी चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से सभी आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे।

अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ के द्वारा ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी को सभी जांच किए जाने वाले वाहनों का निबंधन संख्या पंजी में अंकित करने के निर्देश दिया गया तथा पंजी को अगले शिफ्ट के पदाधिकारी को हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ द्वारा बताया गया की इसी प्रकार बाढ़ अनुमंडल से सभी चेकनाका/चेकपोस्ट का रैंडम तरीके से लगातार जांच किया जाएगा। जांच में कोताही अथवा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध करवाई भी करने की बात कही गई।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0