अवैध शराब के खिलाफ अथमलगोला पुलिस की बड़ी करवाई, हजारों लीटर देशी शराब और उपकरण को किया नष्ट

एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने शराब माफियाओं को नौका से खदेड़ा तो मचा हड़कंप

अवैध शराब के खिलाफ अथमलगोला पुलिस की बड़ी करवाई, हजारों लीटर देशी शराब और उपकरण को किया नष्ट

पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमण्डल की अथमलगोला थाना पुलिस द्वारा आसन्न लोकसभा चुनाव और होली पर्व के मद्देनजर एएसपी बाढ़ के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ लगातार की जा रही करवाई से शराब माफ़ियाओं के बीच हड़कंप सा मच गया है।

सोमवार को भी थाना क्षेत्र के सुदूर रामनगर दियारा इलाके में की गई करवाई में पुलिस ने रेत में प्लास्टिक ड्रम और पॉलीथिन के माध्यम से छुपा कर रखे गए हजारों लीटर देशी चुलाई शराब को नष्ट कर दिया।वहीं शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को आग के हवाले कर दिया।इसी क्रम में कई भठ्ठियों को भी तहस नहस कर दिया।हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर भाग निकले।जिन्हें पुलिस बल द्वारा खदेड़ा गया। लेकिन सफलता नही मिली।ज्ञात हो कि गंगा नदी का तटवर्ती दियारा इलाका शराब तस्करों के लिए सुदूर और दुर्गम होने से सेफ जोन माना जाता है।यही कारण है कि शराब माफिया इस क्षेत्र की भौगोलिक संरचना का पुरजोर लाभ उठाते हुए अवैध शराब निर्माण जैसे कृत्यों को अंजाम देते हैं।शराब माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटी पुलिस इस क्षेत्र में लगातर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है।

हाल ही में बाढ़ सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान के नेतृत्व में भी कई थाना की पुलिस ने दियारा इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया था।इस क्रम में भी रेत में कई स्थानों पर तहखाना बना कर छुपाए गए निर्मित, अर्धनिर्मित शराब और रॉ मेटेरियल को खोद खोद कर पुलिस ने निकाला और नष्ट कर दिया। बहरहाल पुलिस की इस करवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत की स्थिति पैदा हो गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0