जातिवादी संकीर्णता से भरे हैं सत्यदेव कुशवाहा-.सुबोध यादव।

जातिवादी संकीर्णता से भरे हैं सत्यदेव कुशवाहा-.सुबोध यादव।

अरवल(विश्वनाथ प्रताप सिंह)-- जिला अंतर्गत कुर्था विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा  का एक वीडियो वायरल हुआ है।  जिस वीडियो में उन्होंने साफ तौर पर यह कहते सुनाई दिए हैं कि हम एक जाति विशेष के गांव में नहीं जाते हैं।अगर कोई मर भी जाता है तो वहां फोन करवा देते हैं। क्योंकि वे लोग जाने के बाद मारने पीटने भी लगेंगे और गाड़ी भी जला देंगे। यह सब आखिर क्यों लगता है विधायक सत्य्देव कुशवाहा को। उन्होंने अखिर क्यो झुठा आरोप लगा रहे है एक जाति विशेष पर।इस संबंध में जाप(लो.)अरवल के नेता सुबोध यादव ने प्रेस बयान जारी कर  बताया की कुर्था के जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा जातीवादी संकीर्णता से भरे है।आज जब दोहरे चरित्र वाला विधायक आपकी वफादारी को भी गाली दे रहा है ।इसके कारणों को आप अपने निर्णयों में तलाशेंगे तो सामाजिक राजनीतिक चेतना में शायद समृद्धि हो ।दरबार से थोपे गए नेता और उम्मीदवार को आँख मुँद कर अपनी पूरी ताकत लगाकर विधानसभा पहुंचाते हैं ।उम्मीदवार का आपके साथ संबंधों का  आधार महज यह होता है कि सुप्रीमो घोषणा कर दियें ,और आपकी मजबूरी है कि उसी नालायक और मतलबपरस्त को मतदान करना है यह कैसी मजबूरी है।यह आलम सिर्फ कुर्था विधानसभा का नहीं है बल्कि अरवल विधानसभा का भी वास्तविक हस्र यही है । अपने बदौलत दो सौ -ढाई सौ वोट लानेवालों को आप एकबार नहीं दो बार विधायक बनाते हैं ।लालू जी के सम्मान में बेशर्म उम्मीदवार चुनना समझदारी नहीं है ।समझदारी और विवेक का मतलब तब है ,जब अरवल -कुर्था के जनमानस अपने वास्तविक दर्दमंद को अपनी ताकत से अपना प्रतिनिधि चुनकर भेंजें ।बार,बार ठगे जानेवाले अरवल के लोग अपनी राजनीतिक बुद्धिमता पर आत्मसमीक्षा जरूर करें।
अरवल का तो और भी बुरा हाल है यहां तो अरवल के मिट्टी में राजनीतिक रुप से चेतनशील और जुझारू संघर्षकर्ता तो पैदा होता हीं नहीं कि अरवल की अवाज विधानसभा में बन सके ।कभी बीस साल पटना के पड़ोसी तो कभी दस साल औरंगाबाद के पड़ोसी के हाथ में थमाते रहें है।जैसे अरवल के लोग  में कोई राजनीतिक सामर्थ्य शक्ति है हीं नहीं ।अरवल -कुर्था के मतदाता जातीय संकीर्णता से रहित प्रतिनिधि को चुनने का संकल्प लें ।अपने जमीन के सच्चे हिमायती बेटा  पर भरोसा करना हीं अरवल को प्रगति का रास्ता प्रशस्त करने का सही निर्णय होगा ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1