कमीशन खोरी की भेंट चढ़ा करंडे थाना भवन, थानाकर्मियों ने सुनाई आपबीती ।

कमीशन खोरी की भेंट चढ़ा करंडे थाना भवन, थानाकर्मियों ने सुनाई आपबीती ।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -- जिले के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करंडे थाना भवन बनने के महज दो वर्षों बाद ही सूरत बदल गयी है वहाँ के सिपाहियों ने अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया है कि यह थाना नक्सलियों के इलाके से सटा हुआ है लेकिन यहां कोई व्यवस्था नही है न ही थाना परिसर की चहारदीवारी है जिसके कारण थाना के अंदर कुत्ते,साँप जैसे कई जानवर थाना भवन के अंदर घुस आते है और सिपाहियों का कहना है कि थाना भवन बनाने में ठीकेदार के द्वारा मनमानी की गई है जिसके कारण जो यहां का ऑफिस बना है उसे रस्सी से बांधकर रखना पड़ता है थाना भवन का एक भी दरबाजा नही लगता है किसी भी दरबाजे में कुंडी नही लगाई गई है थाना भवन में सिपाही व अधिकारी किसी तरह से ड्यूटी करने पर बिबस है सिपाहियो ने बताया है को इस थाना भवन में थानाध्यक्ष समेत 11 लोग कार्यरत है लेकिन सुबिधा कुछ भी नही शौचालय में एक भी दरबाजा सही नही है ऐसे में यहां रहकर ड्यूटी करने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है और यह थाना नक्सलियों के इलाके से सटा हुआ है इस बात का भय भी हर पुलिस जवान को बना हुआ रहता है,वही इस सम्बंध में थाना पर किसी काम से पहुंचे लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि यहाँ का थाना भवन जर्जर स्थिति में बना हुआ है इस लिए जिला अध्यक्ष ने प्रशासन से गुहार लगाया है उन्होंने कहा है कि जब हमारे रक्षक ही सुरक्षति नही है तो ऐसे में वे हम जनता की सुरक्षा कैसे करेंगे इस लिए इनके लिए मूल भुत सुबिधा उपलब्ध कराई जाए और जर्जर थाना भवन को सुरक्षित किया जाय जिससे हमारे पुलिस जवान सुरक्षित रह सके,बहरहाल थाना में तैनात जवान ही जब सुरक्षित नही है तो ऐसे में क्या कुछ सुरक्षा जवान आम जनता की करेंगे इसका अंदाजा आप भी लगा सकते है जरूरत है कि सरकार और प्रशासन इस मसले को संज्ञान में ले और बेहतर पहल कर जवानों के हित की सुरक्षा की जाय ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0