शेखपूरा के शिक्षक टीकाकरण को लेकर फैला रहे है मौत की अफवाह, जबाब तलब।

Sheikhpura teachers are spreading rumors of death regarding vaccination

शेखपूरा के शिक्षक टीकाकरण को लेकर फैला रहे है मौत की अफवाह, जबाब तलब।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)--पूरा विश्व कोरोना को लेकर अबतक परेशान है और कितने वैज्ञानिकों के पहल पर कोबिद19 टिका उपलब्ध कराया गया है सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सभी सरकारी कर्मी को समय समय पर सही जानकारी भी बैठक कर उपलब्ध कराई जा रही है,सभी चौक चौराहों पर कोरोना जांच का शिविर भी लगाया जा रहा है लेकिन वही शेखपूरा में इसका उल्टा ही मामला देखने को मिल रहा है ताजा मामला है शेखपूरा का जहाँ सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम ने तीन शिक्षकों के विरुद नोटिस जारी कर जबाब-तलब किया है। जिन शिक्षकों के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है।

इनमें तेउस उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार, एझी -मुरारपुर उच्च विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार और वरुण कुमार शामिल है। इस संबंध में डीईओ ने बताया है की कोरोना टीका लेने से बीमार होने की बात सोशल मीडिया के जरिये फैलाने को लेकर इन शिक्षकों के विरुद कारवाई की जा रही है। उन्होनें कहा है की इन शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कारवाई भी की जायगी। सरकारी सेवा में रहने के बाबजूद इन शिक्षकों ने वैश्विक महामारी होने के बाद भी आचरण के विरुद कार्य किया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0