खबर का असर-यास तूफान से बर्बाद हुई प्याज की फसल का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी।

The impact of the news - officials arrived to take stock of the onion crop ruined by the storm

खबर का असर-यास तूफान से बर्बाद हुई प्याज की फसल का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी।
खबर का असर-यास तूफान से बर्बाद हुई प्याज की फसल का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी।

बाढ़--(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार के निर्देश पर बाढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा और प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रभानु सिंह की संयुक्त टीम ने बाढ़ प्रखंड के धनवा मुबारकपुर पंचायत का दौरा करते हुए प्याज की खेती करने वाले किसानों का हाल जाना। आपको बतादें की BN24Live ने इस खबर को प्रथमिकता के साथ दिखाया था, ज्ञात हो कि यहां के करीब सैकड़ों किसानों का चक्रवाती तूफान और मूसलाधार बारिश के चलते टाल इलाके में करीब 100 एकड़ जमीन पर लगे प्याज के फसल डूब जाने के चलते इलाके के किसान महाजन और बैंक के केसीसी लोन के दबाव में चले गए थे।उनके दर्द को इस चैनल के माध्यम से रविवार को प्रमुखता से दर्शाया गया था।जिससे स्थानीय प्रशासन ने सुधि ली।हालांकि चर्चा चल रही थी कि राज्य स्तरीय टीम भी फसल बर्बादी का जायजा लेने गांव पहुंचेंगे।

अधिकारियों को किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि अधिकतर किसान किसान क्रेडिट कार्ड और महाजन के पैसे के बल पर इलाके में बड़े किसानों से जमीन पट्टा पर लेकर खेती करने का काम करते हैं लगातार 2 साल से उनके फसल बर्बाद हो रहे हैं और आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है यदि समय रहते किसानों के दुख दर्द पर सरकार ध्यान नहीं देते वह अपनी जान तक देने को तैयार हैं।इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि किसानों की समस्या से रूबरू होने के साथ लोगों को यह कहा गया है कि अपने जमीन का रसीद फसल की बर्बादी का जायजा यथाशीघ्र कार्यालय को दें वहीं कृषि पदाधिकारी चंद्रभानु ने बताया कि किसान सलाहकार और कोऑर्डिनेटर मंगलवार के दिन फिर एक बार जाकर हरित किसानों का जायजा लेंगे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0