पटना में छठ घाट पर डूबने से तीन बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया बाईपास जाम।

पटना के रामकृष्णानगर की घटना

पटना में छठ घाट पर डूबने से तीन बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया बाईपास जाम।
पटना में छठ घाट पर डूबने से तीन बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया बाईपास जाम।

पटना/कुंदन पांडेय/ पटना के जगनपुरा स्थित ब्रम्हपुर HP गैस गोडाउन के पास बने छठ घाट तलाब में डूबने से तीन बच्चो की मौत हो गई। सभी बच्चे का उम्र 15-16 साल के बीच का है। आपको बतादे कि मामला पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र का है।

करीब एक घंटे के बाद मिला डूबने की खबर
मृत दो बच्चे की डूबने की खबर परिवार को उस वक्त चला जब परिवार के लोग पूजा करने के बाद घर चले गए, लेकिन बच्चा साथ मे नही था, तो परिवार के लोगो ने खोजबीन शुरू किया । तालाब के पास बच्चे के कपड़ो के आधार पर डूबने की आशंका के आधार पर तालाब में एक ठेला चालक धर्मेंद्र कुमार उर्फ कारलुस समेत 3-4 की संख्या में तैराक ने खोजबीन शुरू किया। फिर एक के बाद एक दो बच्चों को तालाब से निकाला गया। और तुरंत पटना के बाईपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। 
फिर क्या था परिजनों का बबाल शुरू हो गया और ऑस्टेचर सहित दोनों शव को पैदल ही जगनपुरा बाईपास पहुँचकर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगो ने बाईपास पर आगजनी करते हुए एक बस में तोड़ फोड़ भी कर दिया। 
शुरू हुई छानबीन
तोड़ फोड़ के बाद हद तो तब हो गई जब बच्चे के परिवार वालो ने कहा कि इसमें एक ही बच्चा मेरा नही है। जिसके बाद पुलिस ने फिर तालाब की और कुच किया। और धर्मेंद्र उर्फ कारलुस और रंजन कुमार दोनों ठेला चालक की मदद से तीसरे शव को तालाब से निकाला गया। और दूसरे शव की छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि दूसरा लड़का एक मछली विक्रेता संतोष सहनी का बेटा सचिन उम्र 15 है। जो पटना के जगनपुरा का रहने वाला है। वही दोनों बच्चे पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी गिरिजा प्रसाद के जुड़वा पुत्र सौरभ और साहिल उम्र 14 6 क्लास का छात्र था। 
पहले भी दोनों भाई मौत के करीब से पहले भी गुजरा।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई आपस मे ही खेलते जहाँ भी जाता दोनों भाई जाता। कुछ दिनों पहले एक भाई को साँप काट लिया और एक को गंभीर चोट लगा जिससे जीवन मरण की स्थिति बन गई। लेकिन इलाज के बाद दोनों बच गया। 
फिलहाल घटना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दिया गया। मौके पर कई थाना के थाना प्रभारी समेत संपतचक के co, ro मौजूद है। और लोगो समझाने का प्रयास कर रहे है। तीनो मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का चेक सौपा गया। जिसके बाद फिलहाल जाम को हटाया गया। 
आशंका
आशंका लगाया जा रहा है कि 2 बच्चे और डूबे है अचानक दो लोग आकर पुलिस को बताया कि मेरे दोनों बच्चे भी नही मिल रहे है। जिसके बाद फिर घाट पर दोनों बच्चे की खोजबीन शुरू किया गया फिलहाल दो अन्य की डूबने की पुष्टि नही है। लापता के आधार पर तालाब में तलाश जारी है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
0
funny
2
angry
6
sad
15
wow
0