मातृत्व योजना शिविर में दर्जनों महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

मातृत्व योजना शिविर में दर्जनों महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

छपरा/सारण(कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट):-पीएचसी मशरक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर लगाया गया।जिसे कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण रोक दिया गया था। मंगलवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करतें हुए दो दर्जन गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि हर महीने की 9 तारीख को इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। जिसमें गभर्वती महिलाओं की मुफ्त जांच, वजन, बीपी, खून आदि की निशुल्क जांच और दवा दी जाती है।जो कोरोना वायरस संक्रमण के चलतें बंद की गई थी और आज मंगलवार से सरकार के आदेशानुसार शुरू किया गया है। कैंप में आई महिलाओं को एएनएम प्रतिमा कुमारी ने खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन के टेबलेट लेने की सलाह दी। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान पहुंची गर्भवती महिलाओं में पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होने पर नाराज़गी देखी गई। मौके पर एएनएम मंजू देवी,रूबी कुमारी,अणु कुमारी, प्रेम कुमार सिन्हा, प्रमेन्द्र कुमार,अरूण सिंह, बिनोद कुमार, फार्मासिस्ट अरबिंद प्रसाद मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0