बाढ़ के पानी से बचने के लिए टेंट में पहुँचा व्यक्ति आया बिजली के चपेट में - घायल।

बाढ़ के पानी से बचने के लिए टेंट में पहुँचा व्यक्ति आया बिजली के चपेट में - घायल।
सारण(कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट)--मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में गोपालगंज जिले के गंडक नदी का बांध टूटने से मशरक प्रखंड क्षेत्र के चांद कुदरिया, कर्ण कुदरिया, गांव में बाढ़ आ गया है। बाढ़ से बचने के लिए लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं। मशरक थावे बड़ी रेल लाइन,नहर के बांध और एस एच-90 के किनारे बाढ़ प्रभावित लोगों ने बाढ़ के पानी से बचने के लिए अपना अस्थायी ठिकाना बनाया ।
मंगलवार की सुबह बारिश से बचने के लिए बाढ़ पीड़ितों ने बांस गाड़कर तिरपाल की झोंपड़ी बनाने में लगा हुआ था। तभी रेलवे लाइन के उपर से गुजर रही विद्युततार में बास का सम्पर्क हो गया, जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए आनन फानन में मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया, घायल के नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल नंद किशोर कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव निवासी स्व राधा सिंह का पुत्र है।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बतादें कि घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था। जिससे बचने के लिए लोगों ने इलाके के रेलवे लाइन के किनारे अपना बसेरा बना लिया था, जिसके बाद पीड़ित लोग उक्त स्थान पर बारिश से बचने के लिए बास और प्लास्टिक से बने तिरपाल से टेंट नुमा घर बना लिया। और फिर टेंट गिराने से रेलवे बिजली तार और बास का सम्पर्क हो गया जिसके कारण घटना हो गई।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0