बाबा विश्‍वनाथ के गर्भगृह की भीतरी दीवारों को किया गया स्वर्णमंडित

बाबा विश्‍वनाथ के गर्भगृह की भीतरी दीवारों को किया गया स्वर्णमंडित

बाबा विश्‍वनाथ के गर्भगृह की भीतरी दीवारों को किया गया स्वर्णमंडित
वाराणसी--श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण दिसंबर में हुआ था। मंदिर के जीर्णोद्धार और उसे और भव्य स्वरूप देने का कार्य हुआ है। इसी क्रम में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ जाएगा। मंदिर के गर्भगृह की भीतरी दीवारों को स्वर्णमंडित करने का कार्य पूरा किया गया है। गर्भगृह के लिए दक्षिण भारत के एक स्वर्ण व्यवसायी ने सोना दान की इच्छा जतायी थी।सोने लगाने वाली संस्था के मुकुंद लाल के अनुसार सोने पहले गर्भगृह की दीवारों पर के बाद गर्भगृह के चौखट और अंत में बाहरी दीवारों पर सोना लगाया गया। शिवरात्रि के दिन श्रद्धालु खास तौर से बाबा के स्वर्ण मंडित गर्भगृह का दर्शन करेंगे। मंदिर के गर्भगृह की भीतरी और बाहरी दीवारों को स्वर्णमंडित करने के लिए 10 सदस्यीय टीम दो चरण में काम किया है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक सांचे के आधार पर ही गर्भगृह की भीतरी दीवारों को स्वर्णमंडित करने को सोने के पत्तर तैयार किए गए हैं।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2