उत्तरप्रदेश का मृत घोषित साधु शेखपुरा में गिरफ्तार साधु के हत्या के आरोप में कई साध्वियों ने काटा सजा

Several sadhus were punished for the murder of a sadhu arrested in Uttar Pradesh's Sadhu Sheikhpura

उत्तरप्रदेश का मृत घोषित साधु शेखपुरा में गिरफ्तार साधु के हत्या के आरोप में कई साध्वियों ने काटा सजा

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-शेखपुरा थाना में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब लालगंज उत्तरप्रदेश थाना में कांड संख्या 95/18 मामले में मृत घोषित साधु को आज साध्वियों द्वारा दल्लू चौक से पकड़ कर थाना लाया गया।

गौरतलब है कि अरियरी के फुलचोड में साध्वी के साथ दुष्कर्म के मामले में भी पुलिस को इसकी तलाश थी।गुरुवार को दुष्कर्म मामले में ही अपराधियो को पकड़ने की बात करने हेतु साध्वी महिलाऐं थाना आई थी। जब महिला थाना से निकलकर साध्वी अपने सहयोगियों के साथ वापस अपने आश्रम नवादा जिले गोबिंद पुर जा रहे थे कि तभी घात लगाए अपराधियो ने शेखपुरा के दल्लू चौक पर साध्वियों के गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दिया और जबरन केश दर्ज करने बाली साध्वी को जान से मारने की नीयत से पकड़ कर बंदूक भिड़ा दिया।

लेकिन स्थानीय लोगो की भीड़ और साध्वियों की हिम्मत से एक आरोपी बाबा तापश्यनन्द उर्फ श्यामचन्द चौधरी पकड़ा गया। पुलिस को इस अपराधी की काफी समय से तलाश थी।ढोंगी साधु की माँ के द्वारा हत्या का मुकदमा उत्तरप्रदेश के लालगंज में दर्ज कराया गया था।

यह ढोंगी बाबा 2018 में ही उत्तरप्रदेश के लालगंज में मृत घोषित हो चुका है।और तब से छुप छुप कर साध्वियों पर हमला करने का प्रयास करता रहा है।ज्ञात हो कि इस ढोंगी बाबा तपश्यनन्द के हत्या के केश में चार साध्वियों साध्वी दीपचन्द,साध्वी मांडवी वाई,रश्मि वाई,सीतला वाई ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के जेल में 6 महीना सजा भी काट चुकी है।और आज यह बिहार के शेखपुरा में जिंदा पाया गया है।

देखना यह लाजमी होगा कि सरकार ऐसे कुख्यात अपराधी पर क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित साध्वियों ने जो हत्या की सजा काट ली है उसे क्या न्याय मिल पाता है ।

बहरहाल इसके साथ आये हुए अन्य अपराधियो को पुलिस तलास करने में जुट गया है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0