कोरोना के 7 नए मामले आये सामने, बच्चे को जन्म देने के बाद महिला का कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव, अस्पताल बंद।

कोरोना के 7 नए मामले आये सामने, बच्चे को जन्म देने के बाद महिला का कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव, अस्पताल बंद।

झारखंड -/बबलू पाठक रिपोर्ट-/ झारखंड में कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। झारखंड में राँची के हिन्द पिरि से शुरू हुआ कोरोना अब झारखंड के कई जिलों में अपना फैलाव कर चुका है।

 
कोरोना पोजेटिव के बढ़ते मामले
 
झारखंड के राँची से कोरोना की शुरुआत होने के साथ आज झारखंड में कोरोना के पोजेटिव मरीजो की संख्या 42 पर पहुँच चुका है,केवल राँची की बात करे तो यहाँ से कुल 25 करोना पोजेटिव के मामला सामने आ चुका है। केवल 19/04/2020 रविवार की बात करे तो झारखंड की राजधानी रांची में आज 7 कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। जिसमे 5 राँची के हिंदपीरी , 1 सिमडेगा ,1 बेरो में कोरोना पोजेटिव का मामला सामने आया।
 
कोरंटिन के बाद आया पोजेटिव रिपोर्ट।
 
झारखंड के बेड़ो में कोरोना पोजेटिव का पहला मामला सामने आया है,आपको बतादें की बेड़ो के कोरोना पोजेटिव मरीज को दिल्ली से लौटने के बाद 16 दिनो तक क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। जिसे प्रशासन ने उसे 17 अप्रैल को छोड़ दिया। लेकिन उसके बाद उक्त दिल्ली से लौटे कोरोना सस्पेक्ट का रिपोर्ट पोजेटिव आया। जिसके बाद प्रशानिक के लोगो मे हड़कंप मच गया।और उक्त मरीज का खोजबीन शुरू हो गया। बड़ा सवाल यह है ,की जब लोगो को कोरंटिन में रखा जाता है,तो बिना रिपोर्ट के क्यों डिस्चार्ज किया जाता है, सवाल यह भी है , की डिस्चार्ज के बाद उक्त मरीज किन - किन लोगों से मिला।
 
हिन्द पीढ़ी से हुआ कोरोना संक्रमण
 
 झारखंड के आज सातवां पोजेटिव मरीज सिमडेगा का है, मिली जानकारी के अनुसार उक्त पोजेटिव मरीज हिंदपीरी किसी से मिलने आया था । जानकारी से यह बात भी सामने आया है कि,सिमडेगा के कोरोना पोजेटिव  मरीज का तबलीगी जमात में भी शामिल हुआ था।
 
 कोरोना पोजेटिव महिला ने दिया बच्चे को जन्म।
 
झारखण्ड के राँची सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद उक्त महिला का भी कोरोना पोजेटिव मामला सामने आने के बाद ,राँची सदर अस्पताल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, उसके साथ ही उक्त अस्पताल के 4 डॉ समेत कुल 21 लोगो को कोरंटिन कर दिया गया। डॉ बी एस  मंडल ने बताया कि अस्पताल अब 14 दिनो तक बंद रहेगा । सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है , कोरोना संक्रमण के हिंद पीढ़ी के मरीजों का इलाज अब अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में किया जाएगा ।
 
पत्नी के साथ पति को भी किया गया कोरेन्टीन।
 
कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आते ही उक्त महिला जो बच्चे को जन्म दिया , उसके पति और 3 दिन के नवजात को रिम्स अस्पताल के कोरोना जनरल वार्ड में कोरंटिन किया गया।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0