बेबी रत्ना ने जागरूकता की थीम पर बनाई पेंटिंग बीडीओ को की भेंट।

बेबी रत्ना ने जागरूकता की थीम पर बनाई पेंटिंग बीडीओ को की भेंट

बेबी रत्ना ने जागरूकता की थीम पर बनाई पेंटिंग बीडीओ को की भेंट।

बाढ़--(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-- अथमलगोला प्रखंड के करजान पंचायत निवासी पत्रकार ललन कुमार की 10 वर्षोय सुपुत्री बेबी रत्ना ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के लिए आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग बनाकर अभियान में अपनी सहभागिता देने का प्रयास किया है।रत्ना की पेंटिंग में स्लोगन भी लिखा गया है।जिसके माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि कोरोना को कहना है न तो टीका जरूर लें।इस संबंध में बेबी रत्ना ने बताया कि वेक्सिनेसन के बारे में लोगो को जागरूक करना जरूरी है।क्योंकि इस अदृश्य शत्रु से मुकाबला करने का अचूक हथियार फिलहाल वेक्सीन ही है।उन्होंने कहा कि इसकी प्रेरणा मुझे अपने दादाजी पूर्व शिक्षक श्री प्रमोद प्रसाद सिंह से मिली।जबकि परिवार के सभी सदस्यों द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अनुमण्डल एवं प्रखंड के वरीय अधिकारियों को उपहार स्वरूप पेंटिंग देने के पश्चात सभी गली और चौराहे की दीवारों पर इसे पोस्टर के रूप में चस्पा कर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने का मेरा प्रयास है।ताकि ज्यादा से ज्यादा अनुमाण्डलवासी इस अभियान का हिस्सा बनकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अथमलगोला रीतिका सहाय से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर बेबी रत्ना ने हस्तनिर्मित दो पेंटिंग सौंपी।बीडीओ ने उत्साहवर्धन करते हुए पेंटिंग की और उसके थीम की प्रशंसा की।साथ ही कहा कि ऊनकी पेंटिंग जागरूकता हेतु सभी स्वास्थ केंद्र एवं टीका केंद्रों पर लगाई जाएगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2