मुम्बई व अन्य जगहों से पटना आये करीब 4 हजार यात्री वेशेष बसों द्वारा गए अपने गंतव्य

About 4 thousand passengers from Patna and Mumbai came to their destinations by bus

मुम्बई व अन्य जगहों से पटना आये करीब 4 हजार यात्री वेशेष बसों द्वारा गए अपने गंतव्य
मुम्बई व अन्य जगहों से पटना आये करीब 4 हजार यात्री वेशेष बसों द्वारा गए अपने गंतव्य

पटना--/संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट/कोरोना संक्रमण से यात्रियों एवं आमजन को सुरक्षित रखने हेतु रेल विभाग ने तो कदम बढ़ाया ही है साथ ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पटना जंक्शन एवं दानापुर स्टेशन पर  कुल 60 निःशुल्क विशेष बसों की व्यवस्था की गई ।जिसमें मुंबई व अन्य जगहों से आए करीब 4 हजार यात्रियों को पटना से बैठाकर उनकेे गंतव्य तक सुरक्षित भेजा गया है।

रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद यात्रियों मेडिकल जांच के बाद ही घर भेजा गया है।परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया की  बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा यात्रियों के लिए 60 विशेष बसों की व्यवस्था छपरा, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, जमुई, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, नवादा, बिहार शरीफ, मसौढ़ी, जहानाबाद, गया आदि जिलों के लिए विशेष बस की व्यवस्था की गई थी।पटना जंक्शन और दानापुर रेलवे स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
2
funny
2
angry
0
sad
0
wow
1