चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित नवजात की प्रवाह के लिए ले जाने के क्रम में अचानक चलने लगी धड़कन

ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना भेज दिया गया।

चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित नवजात की प्रवाह के लिए ले जाने के क्रम में अचानक चलने लगी धड़कन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- थाना क्षेत्र के भरोसी राय टोला से एक खबर आई है जहां बुधवार को एक नवजात की प्रवाह के लिए ले जाने के क्रम में अचानक धड़कन चलने लगी।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भरोसी राय टोला निवासी उदय राय के नवजात शिशु को जन्म के उपरांत सांस लेने में कठिनाई महसूस होता देख कर बाढ़ शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।लेकिन इलाजोपरांत चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही नवजात शिशु के परिजनों के बीच मातम छा गया।नवजात को नर्सिंग होम से लाकर गंगा नदी में प्रवाह की प्रक्रिया पृरी करने करने की तैयारियां शुरू हो गई।लेकिन ग्रामीण एवं स्वजनों के साथ गंगा नदी ले जाने के क्रम में अचानक नवजात की धड़कन चलने लगी।आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे पुनः घर लाया गया।और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना भेज दिया गया।हालांकि ज्यादा देर तक खुशी बरकरार नही रह सकी।देर शाम ग्रामीणों द्वारा पुनः दी गई जानकारी के अनुसार इलाज के क्रम में नवजात की मौत हो गई है।जिसे वापस घर लाया जा रहा है।नवजात के साथ हुई इस घटना से परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल है।वहीं ग्रामीणों के बीच मातम छाया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0