बख्तियारपुर पुलिस ने सीमेंट लदे ट्रैक्टर के लूट मामले का किया उद्भेदन,04 अपराधी गिरफ्तार

पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर हुई थी घटना,10 घंटे के अंदर सीमेंट सहित लुटा हुआ ट्रेक्टर बरामद

बख्तियारपुर पुलिस ने सीमेंट लदे ट्रैक्टर के लूट मामले का किया उद्भेदन,04 अपराधी गिरफ्तार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--दिनांक 24.12.2022 को रात्रि में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन हरिहर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा विजय प्रसाद सा० नोनिया बीघा बालपुर थाना धनरूआ जिला पटना जो अपने ट्रैक्टर पर 200 बोरा सीमेंट लेकर बाढ़ जा रहे थे को हथियार के बल पर लूट लिया था।जिस आधार पर बख्तियारपुर थाना कांड संख्या- 648/22 दिनांक-24.12. 2022 धारा-395 भा०द०वि० दर्ज है।थाना को सूचना प्राप्त होते ही आसपास के थानों में त्वरित सूचना प्रदान करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा 10 घंटा के अंदर लूटे गए ट्रैक्टर को सीमेंट सहित चक जलाल के घेरा बधार में से बरामद किया गया।इस मामले में तकनीकी अनुसंधान में आए तथ्यों के आधार पर छापामारी करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तों सुमित उर्फ जेलर,धन्नू कुमार,अमित उर्फ तुलसी पासवान और विजय पासवान को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा अपना स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि 06 व्यक्ति मिलकर सालिमपुर थाना अंतर्गत फोरलेन पर इकट्ठा होकर लूट की योजना बनाए थे।तथा सालिमपुर फोरलेन से ही ट्रैक्टर का पीछा करने लगे तथा हरिहर पेट्रोल पंप के पास सुनसान जगह देखकर चालक को हथियार का भय दिखाकर सीमेंट सहित ट्रैक्टर को लूट लिए तथा चक जलाल के घेरा बधार में ले जाकर छुपाने का प्रयास कर रहे थे कि कच्ची सड़क पर ट्रैक्टर फंस किया।इस छापेमारी दल में बख्तियारपुर थांनाध्यक्ष पु अ नि सुनील कुमार सिंह,पंडारक थांनाध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित कई पदाधिकारी,तकनीकी सेल कर्मी एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0