नामांकन प्रपत्रों के संविक्षोपरांत उपचुनाव में कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।--एसडीएम बाढ़
मोकामा उपचुनाव को लेकर बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रपत्रों की हुई संवीक्षा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अनुमंडल कार्यालय में मोकामा उपचुनाव के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा की गई। बाढ़ के अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मोकामा विधानसभा के उपनिर्वाचन हेतु दाखिल नामांकन पर्चे का आज संवीक्षा की गई। संवीक्षा में सभी उम्मीदवार सही पाए गए एवं किसी का भी नामांकन रद्द नहीं किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव में कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं तथा नामांकन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि नही पाई गई, सभी सही पाए गए। इसलिए किसी का नामांकन रद्द नही किया गया है। बता दें कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी नीलम देवी, भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी, राष्ट्रीय जनसंभव पार्टी से उपेंद्र साहनी, निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव, निर्दलीय प्रत्याशी रंजन कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी धीरज कुमार मालाकार चुनाव मैदान में हैं।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






