पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया से अब इन रूटों में होगी बसों का परिचालन।

Now buses will be operated in these routes from Patliputra Bus Terminal Bairia.

पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया से अब इन रूटों में होगी बसों का परिचालन।
पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया से अब इन रूटों में होगी बसों का परिचालन।
पटना--जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया का निरीक्षण किया। विदित हो कि मीठापुर बस स्टैंड को पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल मे़ं शिफ्ट कर यहीं से बसों का परिचालन करना है।तदनुसार प्रारंभिक चरण में गया और जहानाबाद  के लिए बसों का परिचालन शुरू किया गया। चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत  अब  15 जून से नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई के लिए पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल से ही बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है तथा जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से  बैरिया  स्थित टर्मिनल में शिफ्ट करने का लक्ष्य है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ टर्मिनल का भ्रमण कर स्थलीय तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने टर्मिनल पर  यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने तथा उनके लिए शौचालय, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने टर्मिनल परिसर में निर्माणाधीन कार्य में तेजी लाने तथा 1 सप्ताह में पूरा करने का निर्देश  बीएसआरडीसी के अभियंता को दिया । उन्होंने निर्माण कार्य से संबंधित सामग्री को  सुव्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष झा अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी श्री पुरुषोत्तम कुमार बीएसआरडीसी के अभियंतागण सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
2
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0