पालीगंज में साइंस विजन क्लासेज के छात्रों ने मैट्रिक में लहराया परचम

मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपलक्ष में वर्ष 2023 में उत्तीर्ण किये तथा वर्ग दशम के विद्यार्थियों के बीच क्यूज कंपटीशन रखा जाएगा।

पालीगंज में साइंस विजन क्लासेज के छात्रों ने मैट्रिक में लहराया परचम
पंकज कुमार की रिपोर्ट//पालीगंज- प्रखंड क्षेत्र दहिया गांव स्थित साइंस विजन क्लासेज कोचिंग सेंटर के बच्चों ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त की है।जिसमें रंजीत कुमार 428 कोमल कुमारी 427 रुपेश कुमार 422 पंकज कुमार 382 छाया कुमारी 368 संतोष कुमार 345 सुधीर कुमार 305 चुमचुम कुमारी 315 सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। संचालक मनोज कुमार ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की लगन व कड़ी मेहनत सेंटर द्वारा तैयार स्टडी सामग्री और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।
मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपलक्ष में वर्ष 2023 में उत्तीर्ण किये तथा वर्ग दशम के विद्यार्थियों के बीच क्यूज कंपटीशन रखा जाएगा।मौके पर स्थित  मुखिया पति अश्विनीकुमार  पंचायतसमिति धर्मेंद्रकुमार , सामाजिक कार्यकर्ता , राजेश कुमार यादव (S.L .W.M)  दहिया पंचायत की भावी मुखिया प्रत्याशी कंचन यादव  गजेंद्र कुमार, मुन्ना शर्मा, रामजन्म ठाकुर, नवाब यादव, वार्ड सदस्य चीना चौधरी ,दहिया पंचायत के उप मुखिया पति छत्रवली पंडित  , पिंटू पंडित, संजीत कुमार, विजेंद्र कुमार, सूरज मोची, अनूप यादव, रामविलास पासवान  , कृष्ण यादव इत्यादि सैकड़ों विद्यार्थी एवम गार्जियन मौजुद थे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0