बढ़ती महंगाई के खिलाफ विधायक समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे

बढ़ती महंगाई के खिलाफ विधायक समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे

बढ़ती महंगाई के खिलाफ विधायक समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे

अरवल( विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट)-जिला में भाकपा माले विधायक महानंद सिंह के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के खिलाफ सीपीआई कार्यालय से भाकपा माले कार्यालय होते हुए महंगाई के खिलाफ आहूत प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

.भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने झंडा, बैनर के साथ नारा लगाते हुए एनएच 139 होते प्रखंड मुख्यालय परिसर में सभा किया गया.अरवल विधायक महानन्द सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई एवं भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्ता हासिल किया था.  लेकिन आज महंगाई चरम सीमा पर है. भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर पहुंच चुका है.बेरोजगारी भी बेतहाशा बढ़ा है.आज डीजल, पेट्रोल, सरसों तेल समेत सभी चीजों का दाम आसमान चढ़ने लगा है. कोविड के तबाही भरे दौर में कमरतोड़ महंगाई बढ़ाना सरकार की असंवेदनशील रवैय्या जनता को तबाह करने का काम कर रहा है ।

आज सरसों तेल समेत आवश्यक वस्तुओं का बेतहाशा दाम बृद्धि का कारण कृषि कानून है जिसके खिलाफ़ आवाज बुलंद करने की जरूरत है.नेताओं ने आगे कहा कि बिहार में मोदी और नीतीश की जोड़ी बिजली बिलों में भारी वृद्धि कर दिया है. इससे आम जनता परेशान है.  खाद्य सुरक्षा में नवंबर माह तक फ्री अनाज देने की बात कही गई है, लेकिन आवश्यक वस्तु चीनी, दाल , चाय और सरसो तेल नही मिल रहा है.लॉकडाउन से परेशान जनता को 7500  रुपए गुजारा भक्ता दिया जाना चाहिए.


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0