परंपरागत मछुआ जाति की सूची जारी करे सरकार-ई0 हरेंद्र प्रसाद निषाद

परंपरागत मछुआ जाति की सूची जारी करे सरकार-ई0 हरेंद्र प्रसाद निषाद

परंपरागत मछुआ जाति की सूची जारी करे सरकार-ई0 हरेंद्र प्रसाद निषाद

पटना-बिहार निषाद संघ के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग में विचार विमर्श के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई० हरेंद्र प्रसाद निषाद ने परंपरागत मछुआ जाति का सूची जारी करने के संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार जलकर प्रबंधन विधेयक 2006 में संशोधन अधिनियम 2007 एवं संशोधन अधिनियम 2010 के अनुसार प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी समितियों के सदस्य परंपरागत मछुआ ही होंगे परंपरागत मछुआ निषाद की सभी उपजातियां ही है ।

माननीय न्यायालय निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में सहायक निबंधक सहयोग समितियां बिहार वर्ष 2013 में ही निदेशक मत्स्य विभाग पटना को आदेश दिया था कि परंपरागत मछुआ की वांछित अहर्ता एवं प्रमाणित सूची यथाशीघ्र शासकीय राजपत्र में प्रकाशित करना सुनिश्चित करें किंतु आज तक ना हो सका संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर साहनी ने कहा कि निदेशक मत्स्य विभाग पटना न्यायालय के आदेश को घोर अपेक्षा करते हुए मनमानी कर रहे हैं ।

संघ के महासचिव धीरेंद्र कुमार निषाद ने माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय मंत्री मुकेश साहनी पशु एवं मत्स्य संसाधन से आग्रह है कि परंपरागत मछुआ जाति की सूची शीघ्र प्रकाशित करने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करें संघ के महासचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि अगर परंपरागत मछुआ जाति का सूची शीघ्र प्रकाशित नहीं होता है तो बिहार के निषाद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस वर्चुअल बैठक में शशि भूषण कुमार डॉ० सतीश कुमार निषाद चंद्रकेतु महतो कृष्णा देवी धनंजय कुमार निषाद मनोज कुमार सुरेश प्रसाद साहनी केशनाथ चौधरी मुन्नी लाल चौधरी मिथिलेश कुमार निषाद रामजी चौधरी ने भाग लिया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0