लॉक डाउन के मद्देनजर तेजश्वी की प्रस्तावित यात्रा पर लगी रोक ।

लॉक डाउन के मद्देनजर तेजश्वी की प्रस्तावित यात्रा पर लगी रोक ।

पटना--बिहार विधान सभा , पटना ,में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव  द्वारा 28 मई को देर शाम सूचना दी गई कि  प्रतिपक्ष के नेता 29 मई को अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पटना से सड़क मार्ग द्वारा गोपालगंज प्रस्थान करेंगे। लाकडाउन के मद्देनजर उनके द्वारा भ्रमण कार्यक्रम हेतु अनुमति प्रदान करने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। इस क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट सह प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना द्वारा पत्रांक 1716 दिनांक 28 .5. 2020 के तहत माननीय नेता विरोधी दल के आप्त सचिव को केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्रांक 40 -3  /2020-DM-1(A) दिनांक 17- 5- 2020 का उल्लेख करते हुए स्थिति स्पष्ट की गई। उनके द्वारा स्थिति स्पष्ट की गई कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश के आलोक में लॉक डाउन के दौरान सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह /अन्य सभा एवं जमाव को प्रतिबंधित किया गया है। अत:  सिटी मजिस्ट्रेट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश का उल्लेख करते हुए उक्त मामले में विषयांकित कार्यक्रम की अनुमति प्रदान नहीं की गई ।  उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु 29 मई को प्रातः 8:00 बजे से संभावित स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई।

इस दौरान सिटी एसपी मध्य, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय, सिटी मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। आयोजकों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जबरदस्ती जाने का प्रयास किया गया जिसे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा समझा-बुझाकर रोक दिया गया। तत्पश्चात आयोजकों के अनुरोध पर प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात जिला प्रशासन द्वारा बिहार विधानसभा सचिवालय से आवश्यक समन्वय स्थापित कर माननीय अध्यक्ष, बिहार विधानसभा से कराई गईं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0