पटना शहर के इन स्थानों में संचालित दुकानों के खुलने पर लगी रोक।देखें सूची...

पटना शहर के  इन स्थानों में संचालित दुकानों के खुलने पर लगी रोक।देखें सूची...

पटना--कुन्दन पांडेय -/कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के निकट होने अथवा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में होने के कारण कुछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले दुकानों के खुलने पर रोक लगा दी है।जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी / थानाध्यक्ष  को दिया है। गृह विभाग द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा दुकान खोलने संबंधी पूर्व के आदेश को इस परिप्रेक्ष्य में संशोधित कर लागू करने का निर्देश दिया गया है।इस आदेश के दायरे में आने वाले दुकानों की सूची थानावार निम्नवत है-

01-बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में हरिहर चेंबर।

02-कोतवाली थाना अंतर्गत चांदनी मार्केट ,मौर्या कंपलेक्स।

03-पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईंटोला रोड मार्केट।

04-शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बाजार मार्केट।

05-हवाई अड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा बाजार ,राजा बाजार, खाजपुरा बाजार ,जगदेव पथ बाजार।

06-श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्मा सेंटर मार्केट।

07-गर्दनीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत चितकोहरा मार्केट।

08-कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत चूड़ी मार्केट।

09-पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथुआ मार्केट ,खेतान मार्केट, बाकरगंज मार्केट।

10-परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरथौल बाजार, परसा, इतवार पुर बाजार।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
2
funny
0
angry
1
sad
1
wow
1