बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में जाकर की आवस योजना के प्रगति की जांच की

बुधुआचक गांव में आवास योजना की जांच के लिए पहुंची बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र को अतिक्रमित देख कर दी सख्त चेतावनी

 बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में जाकर की आवस योजना के प्रगति की जांच की
 बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में जाकर की आवस योजना के प्रगति की जांच की
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अथमलगोला की प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री रीतिका सहाय ने करजान एवं कल्याणपुर पंचायत के विभिन्न गांव एवं टोले में जाकर इंदिरा आवास योजना की वस्तुस्थिति की जांच की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सुश्री सहाय ने बताया की इंदिरा आवास योजना की प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है इसके लिए अन्य कई पंचायतों का भी पूर्व में दौरा किया जा चुका है शुक्रवार को करजान एवं कल्याणपुर पंचायत के कासीमपुर डाढ़ी बुधवाचक एवं कई गांव का दौरा कर इंदिरा आवास योजना को धरातल पर उतरने की स्थिति की जानकारी ली।
इस क्रम में कई लाभुकों से मुलाकात कर आवास निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।जो लाभुक इस मामले में शिथिलता बरत रहे हैं।उन्हें सख्त हिदायत दी गई।उन्होंने कहा कि आवास योजना से जुड़ी कई शिकायतें भी थी।उनका भी सत्यापन किया गया है।
बुधुआचक गांव में आवास योजना की जांच के लिए पहुंची बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र को अतिक्रमित देखते ही संबंधित व्यक्ति को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावनी दी।उन्होंने कहा कि दैनिक कार्य की तरह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा लगातार जारी रहेगा।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0