बाढ़ एएनएस कॉलेज के पास ई-रिक्शा और ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत

चार लोग गंभीर रूप से जख्मी,अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

बाढ़ एएनएस कॉलेज के पास ई-रिक्शा और ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़- अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज मोड़ के पास एन एच 31 पर बुधवार को ई-रिक्शा एवं ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने जख्मी लोगों को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चारों का इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा स्टेशन के तरफ से आ रही थी, जिसका ड्राइवर नशे में था और वह अनियमित तरीके से ई-रिक्शा चला रहा था, जिसकी वजह से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई और ई-रिक्शा चालक समेत उस पर बैठे चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। ट्रैक्टर की टक्कर से ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
घायल एल आई सी आफिस के पास के रहने वाले रिशु ने बताया कि वह बैंक के काम से बाजार जा रहा था, वहीं जख्मी वलीपुर की रहने वाली 17 वर्षीय चांदनी कुमारी कोचिंग में पढ़ाई करके ई-रिक्शा से घर लौट रही थी। अन्य दो घायलों के नाम शंकर कुमार एवं चालक मोहम्मद जावेद है मोहम्मद जावेद वाजितपुर का रहनेवाला है। मौके पर बाढ़ पुलिस पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0