मोकामा-बाढ़-पटना भाया बख्तियारपुर फोरलेन सड़क निर्माण से पटना आवागमन होगा आसान

निर्माण कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना

मोकामा-बाढ़-पटना भाया बख्तियारपुर फोरलेन सड़क निर्माण से पटना आवागमन होगा आसान
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़- पटना से बख्तियारपुर तक फोरलेन निर्माण का कार्य काफी पहले ही हो चुका है, जिसपर अब तेज़ गति से गाड़ियां दौड़ रही हैं, परंतु वह बख्तियारपुर तक ही सीमित था। अब बख्तियारपुर से मोकामा तक 50 किलोमीटर फोरलेन सड़क का विस्तारीकरण किया गया है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस सड़क के निर्माण होने से लोग कम समय में मोकामा-बाढ़ से पटना की दूरी तय करना आसान हो जाएगा।ज्ञात हो कि 473 करोड़ की लागत से मोकामा बख्तियारपुर के बीच बन रहे फोरलेन का काम अब जल्द ही पूरा होने वाला है। इस फोरलेन के निर्माण के बाद मोकामा-बाढ़ के लोगों को बख्तियारपुर और पटना जाने में समय की काफी बचत होगी। साथ ही साथ कई तरह के जाम से भी निजात मिल पाएगा।बताते चलें कि यह फोरलेन सड़क बेढना-बिहारीबिगहा-सरहन टाल होते हुए मोकामा बाईपास में जाकर मिल जाएगी। अधिकारी बतातें है कि इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
3
angry
1
sad
0
wow
1