बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज पहुंचे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति

प्राचार्य प्रो० (डा०) ध्रुव कुमार एवं महाविद्यालय के कर्मियों के द्वारा कुलपति का भव्य स्वागत किया गया।

बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज पहुंचे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो० राकेश कुमार सिंह का आगमन बुधबार को अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज, बाढ़ में हुआ।प्राचार्य प्रो० (डा०) ध्रुव कुमार एवं महाविद्यालय के कर्मियों के द्वारा कुलपति का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने सभी कर्मियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात की तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं कॉलेज की व्यवस्था और अनुशासन से प्रभावित हुए। उन्होंने महाविद्यालय को बुलंदियों पर ले जाने के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने की वचनबद्दता दोहराई तथा नैक में उच्च रैंकिंग के लिए नियमतः फिर से प्रयास करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार ने नए सत्र में सभी विषयों के अतिथि शिक्षक देने के अनुरोध को भी संज्ञान में रखते हुए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही साथ  कुछ नए विषयों की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति के बारे में उन्होंने कहा कि यह अंतिम चरण में है, जिसे नए सत्र जुलाई 2022 से महाविद्यालय में लागू कर दिया जाएगा। विदित हो कि अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है, जिसके कारण कई विषयों के छात्र प्रभावित हो रहे हैं।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0