बाढ़ व्यवहार न्यायालय के हाजत से बैंक लूट कांड के तीन कैदी फरार

एएसपी बाढ़ के निर्देश पर पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी

बाढ़ व्यवहार न्यायालय के हाजत से बैंक लूट कांड के तीन कैदी फरार
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़---कोर्ट हाजत से 3 कैदी अटैच बाथरूम के रोशनदान को तोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने बताया कि वर्ष 2017 /6 मार्च को  बेलछी थाना क्षेत्र के बाघा टिलहा गांव के पास पीएनबी बैंक की शाखा में दिनदहाड़े लूट की हत्या को वारदात देने के दौरान बैंक के कैश बॉक्स से ₹6500000 की लूट हुई थी।मामले में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।मामले को लेकर तीनों अपराधी फरार चल रहा था।लेकिन तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज के द्वारा बाढ़ इलाके से ही तीनों अपराधी रजनीश कुमार ललन कुमार और मनीष कुमार जो कि आपस में भाई हैं को गिरफ्तार कर लिया था।जिसका सेशन ट्रायल बाढ़ न्यायालय में-713/2017 एडीजे-05 रवि रंजन मिश्रा के न्यायालय में day2day चल रहा था।इसी दौरान गुरुवार के दिन बाढ़ उपकारा से तीनों भाई को न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया था और कोर्ट हाजत में रखा गया था। तभी अटैच बाथरूम के रोशनदान को तोड़कर तीनो भाई फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बाढ़ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना पाकर बाढ़ के ए एसपी अरविंद प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान कोर्ट हाजत प्रभारी अनिल कुमार सिंह और उसके पुलिस टीम से पूछताछ की जा रही है।घटना 3:15 की है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस ने बताया कि हाजत में कुल 39 कैदी बंद थे। जिसमें एक महिला भी थी।लेकिन तीनों भाई को एक अलग रूम में रखा गया था। जिसमें 10 लोग थे।जिसके बाद शौचालय जाने का बहाना बनाते हुए तीनो भाई एक के बाद एक शौचालय और दीवाल से निकलकर तीनों भागने में सफल रहे।तीनों अपराधी समस्तीपुर नंदगोला इलाके का रहने वाला है।पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0