बाढ़ कोर्ट हाजत से फरार अपराधियों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी,फरार कैदी बैंक लूट और ट्रिपल हत्या मामले के है आरोपी

बाढ़ कोर्ट हाजत से फरार अपराधियों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़- कोर्ट परिसर के हाजत से गुरुवार के दिन बैंक लूट और ट्रिपल हत्या मामले के फरार अपराधियों के खिलाफ बाढ़ थाना में सुरक्षा में जुटे हाजत प्रभारी अनिल कुमार सिंह एस आई के द्वारा कांड संख्या-594/2022 दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में ललन कुमार, रजनीश कुमार और मनीष कुमार पिता शिव शंकर सिंह नंदगोलवा थाना मोहिउद्दीन नगर जिला समस्तीपुर के खिलाफ हाजत का शौचालय का दीवार तोड़कर भागने का मामला दर्ज करते हुए पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
पुलिस कई बिंदुओं पर मंथन करते हुए करीब आधे दर्जन ठिकानों पर छापेमारी भी करने का काम की। लेकिन पुलिस को अभी तक किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी है।पुलिस ने हाजत में साथ रहने वाले कैदियों से भी पूछताछ की। वहीं जेल पहुंच कर भी कुछ कैदियों से आवश्यक जानकारी ली गई है। फरार तीनो भाई से मुलाकात करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है।वही दिन भर बाढ़ थाना की पुलिस और सीआईडी की टीम घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की छानबीन में जुटी हुई है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक महीना पहले तीनों भाई मसौढ़ी जेल से बाढ़ जेल आया था। मामले के अनुसंधानकर्ता विक्रमादित्य झा को बनाया गया है।
वही आशंका व्यक्त की जा रही थी कि शुक्रवार के दिन जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन करने के लिए बाढ़ पहुंचेंगे।लेकिन दिन भर कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी नहीं पहुंचे।अनंत पूजा को लेकर न्यायालय का भी कामकाज ठप रहा।जिसके चलते भी न्यायालय परिसर में कम भीड़ भाड़ देखी गई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक कैदियों की सुरक्षा के लिए 9 पुरुष और 3 महिला पुलिस के जवान को लगाया गया था। वही एक जमादार और एसआई भी हाजत की सुरक्षा में तैनात थे। जिन से भी पूछताछ की गई।
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि हाजत से भागने की तैयारी के लिए तीनो भाई करीब 1 सप्ताह पहले से ही तैयारी कर रहा था और धीरे-धीरे इसमें सफल भी रहा। वही हाजत से फरार होने के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि जल मार्ग से समस्तीपुर जिला की ओर अपराधी भाग सकते हैं। जिसको लेकर भी गंगा घाट के पास नाविकों से पूछताछ की गई।लेकिन पुलिस को अभी भी कोई सार्थक सूत्र हाथ नहीं लगी है। जिसके चलते पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मार रही है। घटना के बाद से हाजत में कैदी को लाने ले जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0