मध निषेध विभाग ने दियारा इलाके में अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

शराबबंदी कानून के अनुपालन हेतु मध निषेध विभाग लगातार अनुमण्डल के विभिन्न इलाके में छापेमारी करने में जुटी है।

मध निषेध विभाग ने दियारा इलाके में अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला थानाक्षेत्र के दियारा इलाके में ड्रोन एवं बोट की मदद से मध निषेध विभाग ने बड़ी करवाई करते हुए करीब 2500 किलो जावा महुआ एवं 20 लीटर तैयार देशी चुलाई शराब जप्त करने के पश्चात नष्ट करने का काम किया है।अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों ने दियारा इलाके में गड्ढे में पॉलीथिन की मदद से तैयार शराब एवं बनने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को छुपा कर रखा था।ज्ञात हो कि बिहार प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।जिसमे शराब का सेवन,भंडारण एवं बिक्री पृरी तरह से प्रतिबंधित है।इसके अनुपालन हेतु मध निषेध विभाग लगातार अनुमण्डल के विभिन्न इलाके में छापेमारी करने में जुटी है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0