मोकामा विधानसभा उपचुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न

53.45 प्रतिशत हुआ मतदान,कुल 289 बूथ दो लाख 89 हजार मतदाताओं के लिए थे।

मोकामा विधानसभा उपचुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न
मोकामा विधानसभा उपचुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को मोकामा विधानसभा उपचुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया।अनुमण्डल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान गुरुवार की शाम समाप्त हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिला। पुरुष, महिला और युवा सभी ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसका नतीजा रहा कि शाम 6:00 बजे तक 53.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।त्रिस्तरीय प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोकामा में मतदान संपन्न हुआ।मोकामा में कुल 289 बूथ बनाए गए थे।मोकामा में दो लाख 89 हजार मतदाता की कुल संख्या है।छिटपुट घटनाओं के बीच मोकामा में शांतिपूर्ण मतदान रहा। घोसवरी प्रखंड के ईसानगर में बूथ संख्या 283 के बाहर दो गुटों में झड़प हुई।प्रशासन की मुस्तैदी के कारण मामला तत्काल शांत हो पाया। वही नगर परिषद क्षेत्र में भी कुछ छिटपुट घटनाएं हुई। लेकिन पूरा मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।मोकामा में 9 थानों की पुलिस दर्जनों वरीय अधिकारी के दिशा निर्देशन में लगातार गश्त करते रहे। मोकामा विधानसभा उपचुनाव में अर्धसैनिक बल की14 कंपनियों को उतारा गया था। जिसमें 36 सेक्टर जोनल बने थे।जो लगातार बूथों का भ्रमण कर रहे थे। गोसाई गांव के बूथ संख्या 243 पर 90 वर्षीया अमोला देवी नाम की बूढ़ी महिला को उसके पुत्र के द्वारा वोट दिलवाया गया। जबकि मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के मोदनगाछी इलाके के बूथ संख्या 149 पर बैंक कर्मी अपने मां 85 वर्षीया रामसखी देवी को व्हील चेयर पर वोट दिलाते दिखे। तथा नगर परिषद के बस स्टैंड के पास बूथ के बाहर लोगों की अच्छी भीड़ देखने को मिली।जहाँ मतदाता कतारवध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0