कोर्ट में पेशी के बाद उपकारा लौटने के क्रम में कैदी की हुई जांच में चप्पल के भीतर से निकला दो दो मोबाइल सेट

पुत्र ने कैदी पिता को टूटा हुआ चप्पल का हवाला देकर नया चप्पल देने का काम किया था।

कोर्ट में पेशी के बाद उपकारा लौटने के क्रम में कैदी की हुई जांच में चप्पल के भीतर से निकला दो दो मोबाइल सेट

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--उपकारा में बख्तियारपुर थाना के विचाराधीन कैदी विश्वनाथ मिस्त्री पिता पशुपति मिस्त्री न्यायालय में पेश होने के दौरान जब जेल वापस लौटने लगा, इस दौरान उसके पुत्र राजकुमार ने पिता को टूटा हुआ चप्पल का हवाला देकर नया चप्पल देने का काम किया।जब कैदी को जेल के भीतर ले जाने के दौरान मेटल डिटेक्टर से जांच किए जाने लगा तो मेटल डिटेक्टर का सायरन चप्पल के पास बजने लगा। जिसको लेकर सुरक्षा में तैनात कर्मी ने चप्पल के ऊपरी सतह को काटकर देखा तो उसके भीतर से दो छोटे-छोटे मोबाइल एक मोबाइल का कनेक्टर और एक रजनीगंधा बरामद हुआ।जिसके बाद बाढ़ जेल के प्रभारी उपाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने लिखित शिकायत करते हुए विचाराधीन कैदी और उसके पुत्र राजकुमार के खिलाफ बार थाने में प्राथमिकी दर्ज करा जप्त किए गए सामान को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0