मुखिया ने पाइन उड़ाही में घोर अनियमितता का लगाया आरोप

मुखिया ने पाइन उड़ाही में घोर अनियमितता का लगाया आरोप
मुखिया ने पाइन उड़ाही में घोर अनियमितता का लगाया आरोप

पटना-/राजू कुमार/-जिला के सदर प्रखंड में करोना  वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर लॉक डॉन के दौरान करोना के खिलाफ छिड़ी लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डाल कर भागीदारी निभाने वाले पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मी ,समाजसेवी सहित सरकार के सभी तंत्रों द्वारा दिन रात युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में सदर प्रखंड के मारची पंचायत के मुखिया अनिल यादव द्वारा अपने पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और गली मोहल्लों को सेनीटाइज करने का काम किया जा रहा है।इस संबंध में अनिल यादव ने बताया कि कोरोना से घबराएं नही बल्कि सतर्क रहें।

साफ सफाई और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मारची पंचायत क्षेत्र में चल रहे पाइन उड़ाही कार्य मे घोर अनियमितता बरती गई है। जोकि यहां के किसानों के लिए खेती का एकमात्र साधन है। उसमें पाइन सफाई के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है।इसके लिए उन्होंने लिखित रूप में वरीय अधिकारी से पाइन की उड़ाही फिर से कराने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
0
angry
2
sad
1
wow
0